महाविद्यालय में संविधान दिवस पर विविध गतिविधियों का आयोजन, विधिक जागरूकता पर दिया गया विशेष संदेश

संविधान दिवस रिपोर्ट
आज 26 नवंबर 2025 को महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रंजना चतुर्वेदी उपस्थित रही। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पुनीत कुमार जी तथा महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो महेंद्र कुमार द्वारा स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इसके पश्चात भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन सभी ने किया ।तत्पश्चात महाविद्यालय के विधि विभाग के विभिन्न छात्रों द्वारा भारतीय संविधान की विशेषता पर व्याख्यान दिया गया।तथा सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव विषय से संबंधित तथा उससे संबंधित विधिक जानकारी प्रस्तुत करते हुए जीवंत जीवंत नाटक का भी प्रस्तुतीकरण विद्यार्थियों द्वारा किया गया । भारतीय संविधान की निर्माण एवं वर्तमान परिवेश की यात्रा से संबंधित चलचित्र का प्रदर्शन भी महाविद्यालय की विधि विभाग की छात्रा मंजरी शर्मा द्वारा किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों के लिए संविधान दिवस पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को समाज के विभिन्न समस्याओं से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व भी बताया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पल्लवी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पुनीत कुमार द्वारा किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉक्टर जितेंद्र गौतम तथा प्रोफेसर जितेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे ।इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्रो महेंद्र कुमार, प्रो अरविंद शर्मा,डॉ ममता धाकड़, प्रो अनुराधा सिंह, प्रो राघवेंद्र गर्ग, प्रो महेश प्रसाद प्रो जय प्रकाश श्रीवास्तव महाविद्यालय के अन्य स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *