प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शाशकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में दिनाँक 10 फरवरी 2025 को महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में बालविवाह के दुष्प्रभाव एवम चुनोतियों पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ शालिनी राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल विवाह की शुरुआत के कारणों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ राय ने बताया कि विदेशी आक्रांताओं के आने से महिलाओ की सुरक्षा को खतरे में जानकर भारत में इस कुप्रथा का प्रारंभ हुआ। समय समय पर इस कुरीति को समूल नष्ट करने के प्रयासों के तहत कानून में प्रावधान लाये गए जिससे कुछ हद तक इस प्रथा को काबू में लाया जा सका है।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा किया गया जिसमें संयोजन का प्रभार समाजशास्त्र के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मंजुलता गर्ग के निर्देशन में विद्यार्थियों के बीच एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें वैजनाथ सिंह यादव तृतीय, शंकर दयाल जाटव द्वितीय, एवम भावेश दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अनिल धनकड़, रामनाथ जाटव,महेंद्र प्रताप जाटव, रिया जाटव, मुस्कान पिप्पल, अंकेश, विशाल, संकेत, आर्यन एवम अन्य विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात विजित प्रतिभागियों को एन एस एस का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

