राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में आज पी जी कॉलेज शिवपुरी के ईको क्लब द्वारा एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत प्राचार्य डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को ऊर्जा के महत्व को समझाया तथा इसके संरक्षण के लिए जागरूक किया। साथ ही विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ गजेंद्र सक्सेना, डॉ मंजू वर्मा, डॉ जितेंद्र सिंह तोमर, प्रोफेसर जमाल गुरसेल, डॉ साधना रघुवंशी, डॉ नैंसी मौर्य, डॉ प्रतिभा गोयल उपस्थित हुए।



